अमृतसर, 19 अगस्त 2024: लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233, E-2 के अंतर्गत लायंस क्लब जोधपुर आगाज ने संभागीय अध्यक्ष लायन किरण बिहानी के सानिध्य में अटारी बॉर्डर पर रक्षाबंधन का त्योहार बेहद गरिमामय और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल में मनाया। इस विशेष अवसर पर लायन किरण बिहानी ने अपने संभाग के विभिन्न क्लबों के 29 सदस्यों के साथ सीमा प्रहरियों के ललाट पर तिलक लगाकर और उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें मिठाई खिलाई।
इस इमेज बिल्डिंग फेलोशिप टूर और सेवा संस्कार कार्यक्रम के तहत, लायंस क्लब के सदस्यों ने जवानों के साथ “हिंदुस्तान जिंदाबाद” और “भारत माता की जय” के नारों के बीच उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान 121 सीमा प्रहरियों को रक्षा सूत्र बांधने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस यात्रा के दूसरे दिन, अमृतसर भ्रमण के बाद, लायंस क्लब जोधपुर आगाज के सदस्यों ने बीएसएफ हेडक्वार्टर जोधपुर से डिप्टी कमांडेंट बलजीत जी चहल से परमिशन प्राप्त की, जो कि जालंधर हेडक्वार्टर से मिली थी। अटारी बॉर्डर पहुंचने पर सभी सदस्यों का कमांडेंट गौरव जी की अगुवाई में गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें ससम्मान बॉर्डर के अंदर ले जाया गया।
सीमा प्रहरियों की रिट्रीट परेड को देखकर सभी लायंस मेंबर देशभक्ति के जज्बे से भर उठे और उन यादों को अपने साथ लेकर लौटे, जिन्हें वे कभी नहीं भुला पाएंगे। इस दौरान लायंस क्लब जोधपुर रॉयल, लायंस क्लब जोधपुर प्रगति के सदस्य भी शामिल रहे।