जैन युवा संघ सोसाइटी ने अपने 38वें स्थापना दिवस को खास तरीके से मनाते हुए पौधारोपण और सेवा कार्य किए। इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने अरना-झरना, मोकलावास में स्थित श्री ओसवाल सिंह सभा द्वारा संचालित गौशाला एवं बकरा शाला में पौधारोपण और चारा वितरण का आयोजन किया। यह कार्यक्रम आरएसएसआरए पोल्यूशन व रिसर्च फाउंडेशन और मातु श्री सेवा संघ मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
संघ के अध्यक्ष खुश सिंघवी ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी श्रवण दुग्गड, सुनील भंडारी, भंवरलाल चैपड़ा, रवि सुराणा, कुणाल भंडारी, संघ के पूर्व अध्यक्ष विवेक सिंघवी, सतीश चैपड़ा, शैलेंद्र भंडारी, संजय सिंघवी, सुरेंद्र मुथा, राजेश सिंघवी, संजय धारीवाल, विकास महाजन, पंकज सिंघवी, अनुज पारख, सुनील मेहता, शुभम जैन, और मोहित धोका समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
संघ के प्रचार मंत्री पीयूष रायसोनी ने बताया कि कार्यक्रम का समापन सभी समाजसेवी अतिथियों का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।