जोधपुर में दो दिन पहले हुई बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को लेकर बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के प्रतिनिधियों ने आज जिला कलेक्टर जोधपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि जोधपुर में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिस पर तुरंत रोक लगाई जाए। साथ ही, पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर ऐसा अभियान चलाया जाए जिससे भविष्य में ऐसी अमानवीय घटनाओं पर रोक लग सके। इस घटना ने पूरे जोधपुर की छवि को शर्मसार कर दिया है।
वन्यजीव संरक्षण एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह गहलोत ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के दौरान महिला समाज सेविका हरी चैधरी (बाड़मेर), साइकिलिंग नेशनल चैंपियन धापू चैधरी, गोमती चैधरी, महावीर चैहान, दिनेश, भोमाराम, गुड़िया, ओमप्रकाश समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।