जोधपुर। रिच प्रोडक्शन बेनर तले सुनील पुरोहित द्वारा निर्देशित शॉर्ट मूवी सीटबेल्ट का प्रीमियर शो होटल अम्बा में किया गया इस प्रीमियर शो पर मुख्य अतिथि के रूप में सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, नगरनिगम महापौर कुंती परिहार,प्रसिद्ध कवि डॉ राम अकेला व गुरु चरणसिंह जी छाबड़ा थे विधयाक देवेंद्र जोशी ने सुनील पुरोहित की इस मूवी की जमकर तारीफ की ओर इस सोसियल कॉज मूवी को सरकार तक पहुचाने के लिये कहा और वही महापौर कुंती परिहार ने फ़िल्म की सराहनी की ओर कहा की बहुत ही प्रेणादायक मूवी बनाई गई है और इसे स्कूल और कॉलेज में दिखाई जानी चाहिए वही डॉ राम अकेला ने फ़िल्म के निर्देशक सुनील पुरोहित ओर उपस्थित फ़िल्म के कलाकारों को शुभकामनाएं दी इस प्रीमियर शो पर वरिष्ठ नागरिक केंद्र से काफी वरिष्ठ लोग आए और उन्होने फ़िल्म के शो को 2 बार देखा और आशीर्वाद दिया। फ़िल्म में सीट बेल्ट की उपयोगिता क्यु जरूरी है वह दर्शाया गया है निर्देशक सुनील ने कहा कि जोधपुर पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा फ़िल्म में एसीपी रविन्द्र बोथरा व ट्रैफिक स्पेक्टर राकेश शर्मा ने भी भूमिका निभाई ओर लोगो को जागरूक करने का संदेश दिया कार्यक्रम में बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान की अध्य्क्ष स्नेहा भण्डारी ने निर्देशक सुनील पुरोहित का साफा पहनाकर ओर बुकेट देकर सम्मान किया वही फ़िल्म के कलाकार में जितेंद्र वैष्णव,स्नेहा भण्डारी,मनीष लाम्बा,उदय पूरोहित,हर्षि लोढा,दीपिका गहलोत,शोकत अली,एस एन व्यास,पृथ्वी सिंह, उत्तन भन्साली,यामिनी लोढा,योगिता टाक, कमलेश छंगणी, चन्द्रशेखर प्रजापत,कयन जैन,उत्सवी पारिख,आशिष कन्नौजिया,आनंद प्रकाश कल्ला,जितेंद्र सोलंकी,धीरज पारिख,विजय भाटी,विक्रम सिंह सोढा,अभिलेष वढेरा,पी ड़ी जोशी,अनुराधा जोशी,दीपेंद्र हर्ष व जितेंद्र पँचारिया आदि उपस्थित थे इस फ़िल्म में रॉयल प्रॉपर्टीज के हरदीप सलूजा,मेडिकल शिक्षा के जितेंद्र शर्मा,पीयूष सेल्स के प्रशान्त प्रजापत,माँ की ढाणी के हरजी भाई,दीपक प्रोपर्टी के जितेंद्र सोलंकी,नारायण मेडिकल के जितेंद्र पँचारिया,ओ पी लोहरा,मीता कोरियर,सोलंकी स्वीट्स का भी सहयोग रहा वही कार्यक्रम का संचालन विंपिन लोढा ने किया।