श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर आगामी 4 सितंबर बुधवार को सामाजिक एकता का प्रतीक ‘अणगा मेला’ मंडोर की सुरम्य पहाड़ियों में स्थित सिद्ध पीठ धाम श्री सूखेश्वर महादेव मंदिर पंचकुंड में आयोजित करेगा।
समाज अध्यक्ष महेंद्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि 4 सितंबर को अभिजीत मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण से मेले का शुभारंभ होगा। दोपहर में ‘नागपूजन’ किया जाएगा और ठंडा भोजन का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
शाम को महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। भगवान आशुतोष की ऋतु पुष्पों से आकर्षक फूल मंडली सजाई जाएगी। संध्या आरती के पश्चात प्रसादी वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मेले में रियायती दरों पर खान-पान की विभिन्न स्टालें लगाई जाएंगी। मेला स्थल तक आने-जाने के लिए समाज जनों हेतु श्रीमाली बाहुल्य क्षेत्रों से निशुल्क बसों की व्यवस्था की जाएगी।