बसेटा विकास सेवा समिति जोधपुर की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक चैपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित समिति कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से सुरेश बाणिया को कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। समिति के संरक्षक धर्मदास राठौड़ ने सुरेश बाणिया को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बैठक में वक्ताओं ने सुरेश बाणिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जैसे पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप भाटी ने निस्वार्थ भाव और समर्पण से समिति के सदस्यों को एकजुट रखा, वैसे ही सुरेश बाणिया भी समिति की एकता और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बैठक में रामस्वरूप भाटी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया।
इस बैठक में ओमप्रकाश बामणिया, अशोक कुमार बाङोलिया, राकेश तवर, राकेश भाटी, धर्मदास राठौड़, ललित मोहन हलदानिया, प्रकाश चौहान, अजय भाटी, चन्द्र प्रकाश डागर, महेंद्र भाटी, हिमांशु भाटी, सुनीता बाणियां, अनीता भाटी, किरण भाटी, कनिष्का भाटी आदि उपस्थित रहे।