कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के निर्देशानुसार जिला ब्यावर के ग्राम कान्या खेड़ी, रास से एक मानसिक दिव्यांग बालक को जोधपुर के गुरू कृपा मानसिक विमंदित गृह में पुनर्वासित किया गया।
ग्राम कान्या खेड़ी वार्ड न. 13, रास, ब्यावर के बन्ना सिंह रावत के 16 वर्षीय मानसिक दिव्यांग पुत्र फौजी सिंह जो कि खुद के समस्त कार्य स्वयं करने में असमर्थ है, वही बच्चे के माता पिता बुजुर्ग होने के कारण इसे संभालने मे असक्षम है तथा उनके द्वारा न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत से मानसिक विमंदित बालक फौजी सिंह के पुनर्वास के लिए गुहार लगाई गई जिस पर कैबिनेट मंत्री के निर्देश पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की संयुक्त निदेशक मनमीत कौर सोलंकी के निर्देश पर जोधपुर से गुरुकृपा मानसिक विमंदित गृह संस्थान के प्रभारी जगदीश व देव के द्वारा मानसिक विमंदित बालक फौजी सिंह को रेस्क्यू कर संस्थान गुरुकृपा मानसिक विमंदित गृह आंगणवा जोधपुर में रखा गया है जहां पर उसका उपचार किया जाएगा।