जोधपुर: विवेक विहार के सेक्टर ए में नगर निगम की टीम ने अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में लंबे समय से झुग्गी-झोपड़ियां बसी हुई थीं, जिससे न केवल स्वच्छता से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं, बल्कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा भी हो रहा था।