25 अगस्त। जून में आयोजित कंपनी सचिवों की परीक्षाओं के प्रोफेशनल प्रोग्राम और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम का परिणाम, 25 अगस्त, आज नई दिल्ली में घोषित किया गया और संस्थान के देश के सभी कार्यालयों में जारी कर दिया गया। ICSI ने संस्थान की वेबसाइट – www.icsi.edu पर विषय-वार ब्रेक-अप के साथ-साथ परिणाम उपलब्ध कराने के अलावा, एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा के परीक्षार्थियों द्वारा ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा भी दी है ।
प्रोफेशनल प्रोग्राम (2017 पाठ्यक्रम ) परीक्षा के मॉड्यूल-
I में 31.13 प्रतिशत अभ्यथी, मॉड्यूल – II में 30.16 प्रतिशत और मॉड्यूल – III में 32.18 प्रतिशत अभ्यथी उत्तीणा हुए, जबकि प्रोफेशनल प्रोग्राम (2022 पाठ्यक्रम) परीक्षा के ग्रुप I में 27.04 प्रतिशत अभ्यथी, और ग्रुप II में 26.72 प्रतिशत अभ्यथी उत्तीणा हुए हैं ।
जोधपुर परीक्षा केंद्र से इशिका सोनी, प्रोफेशनल प्रोग्राम (2017 पाठ्यक्रम) और मेरठ परीक्षा केंद्र से भूमिका सिंह प्रोफेशनल प्रोग्राम (2022 पाठ्यक्रम), ने परीक्षा में ऑल-इण्डिया फस्टा रैंक प्राप्त किया है।
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पाठ्यक्रम) परीक्षा के मॉड्यूल-में 22.71 प्रतिशत अभ्यर्थी और मॉड्यूल-में 30.41 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैंजबकि एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पाठ्यक्रम) परीक्षा में, 8.15 प्रतिशत अभ्यर्थी ग्रुप में और 20.87 प्रतिशत अभ्यर्थी ग्रुप में उत्तीर्ण हुए हैं ।
दिल्ली परीक्षा केंद्र से मनीष और मुंबई परीक्षा केंद्र से भूमि विनोद मेहता ने क्रमश: एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पाठ्यक्रम) और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पाठ्यक्रम) की परीक्षा में ऑल-इण्डिया फर्स्ट रैंक प्राप्त किया है।
प्रोफेशनल प्रोग्राम में दिव्यांशी सोनी और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में नेहा देओरा (प्रथम), अश्विन देओरा, अंकुश पंवार, विराल सिंघवी, रुचिका अग्रवाल नै जोधपुर मैं रैंक हासिल की |
जोधपुर चैप्टर मैं परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्धियो को सीएस पूनम वर्मा अध्यक्ष तथा सीएस दिव्यानि धूत नै उपस्थित विद्यार्धियो को माला पहना कर और मुँह मीठा करा कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी
कंपनी सचिवों के प्रोफेशनल प्रोग्राम (2017 और 2022 पाठ्यक्रम) और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (2017 और 2022 पाठ्यक्रम) की अगली परीक्षाएँ शनिवार 21 दिसंबर 2024 से, सोमवार 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन 26 अगस्त से जमा किया जासकता है ।