तपश्चर्या दिवस पर रविवार को विशेष कार्यक्रम
खेरादियो का बास स्थित श्री राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मंदिर त्रिस्तुतिक पौषधशाला में साध्वी कारुण्य लता श्री ने जैन रामायण पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीराम का व्यक्तित्व मर्यादा और अनुशासन पूर्ण था. राम का विनम्र आचरण सभी के प्रति सम्मान का भाव की हमको सीख देता है. रामायण एक राज परिवार और राजवंश की महान रचना हैं जो पति-पत्नी, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के आपसी रिश्तों के आदर्श पेश करती है. साध्वी श्री ने कहा कि धर्म, सत्य, शौर्य, शील, संयम, विनम्रता आदि गुणों के प्रतीक भगवान राम का चरित्र युगों युगों तक मानव को सदाचरण के मार्ग पर चलना सिखाता रहेगा. राम ने अपने जीवन में राज,पुत्र,भ्रातृ,पति व मित्र धर्म का पालन कर एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है.
संघ उपाध्यक्ष महेन्द्र सुराणा ने बताया कि संघ के आचार्य हेमेन्द्र सूरीश्वर म.सा जिनका आज 14 वाँ पुण्य दिवस हैं, 12 नमस्कार मंत्र का जाप कर सादर सविधि से वंदन किया गया. इस अवसर पर श्रीमती अंजना सेठ परिवार द्वारा पूजा का विशेष आयोजन रखा गया.
संघ सदस्य महेन्द्र भंडारी ने बताया कि चातुर्मास अवधि में प्रत्येक रविवार को राजेन्द्र भवन में तपश्चर्या दिवस का विशेष आयोजन होता हैं इस कड़ी में रविवार को संयोजन रहित एकासना तप रखा गया जिसमें ३१ साधक मात्र सात द्रव्य से एकासना एवं २१ आराधक उपवास, आयंबिल तप करेंगे. आराधना में सामूहिक सामायिक का आयोजन रखा गया है.
संघ प्रभावना का लाभ महावीर बागरेचा एवं मंगल आरती का लाभ नीरू लोढ़ा परिवार ने लिया।