श्री नवल नगर युवा प्रकोष्ठ की ओर से महर्षि नवल साहेब का 241वां जन्म उत्सव श्रद्धा, उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ सोमवार को मनाया जाएगा तथा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विक्रम महाराज ने बताया कि शोभायात्रा सोमवार, 26 अगस्त को सुबह 10 बजे बजे महर्षि नवल मंदिर घोडो का चैक बाईजी का तालाब चांदसा तकिया मार्केट से रवाना होकर सोजती गेट, राज रणछोड़ मंदिर, रेलवे स्टेशन, जालोरी गेट चैराहा, शनिश्चरजी का थान, नसरानी सिनेमा होते हुए होटल इंद्रइन गीता भवन तक निकाली जाएगी। शोभा यात्रा का विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर सरदारपुरा गीता भवन के सामने स्थित महर्षि नवल समाधि स्थल पर गादीपति श्री सुनील महाराज के सानिध्य में सत्संग भंडारा का कार्यक्रम सांय तक चलेगा।