जोधपुर के अग्रवाल समाज में विगत 50 वर्षो से मृत्युपरांत अग्रवाल मोक्षधाम में दाह संस्कार, टी.बी. चिकित्सालय में प्रतिदिन गरीबों को भोजन कराने, समाज सेवा में रत व अग्रवाल समाज की संस्थाओं में विभिन्न पदों पर कार्य करने वाले कैलाश नारायण सिंघल के आकस्मिक निधन पर अग्रवाल सेवा समिति की ओर से श्रद्धांजलि स्वरूप सेवा कार्य किए गए।
अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश गोयल, अरुण अग्रवाल व अनिल सिंघल ने बताया कि समिति के कोषाध्यक्ष कैलाश नारायण सिंघल के देहावासन पश्चात् उनकी आत्मा की शांति के लिए समिति की ओर से कुड़ी भगतासनी स्थित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह एवं सिद्धार्थ बाल निकेतन समिति में गीजर, आटा, चावल, बेसन, शक्कर, तेल, पोहा, हार्पिक, सूखे मसाले सहित अनेक खाद्य पदार्थ देकर सेवा कार्य किया।