1.5 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

जिला कलक्टर ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

जोधपुर, 27 अगस्त । जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान ज़िला कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । 

बैठक के दौरान श्री गौरव अग्रवाल ने कहा की समस्त अधिकारी विभागीय योजनाओं और लक्ष्यों की नियमित समीक्षा करते हुए कार्यों को गति दें। साथ ही, समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। बैठक में विभागों की ई-फाइलिंग की प्रगति, संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, विभिन्न आयोगों में लंबित प्रकरण, कोर्ट केसेज, आरयूआईडीपी की चल रही परियोजनाओं, ज़िले में जलनिकास की परियोजना, सरकारी व निजी हॉस्पिटल्स में पार्किंग व्यवस्था की स्तिथि, ज़िला प्रबोधन समिति के मुद्दे, बाल श्रम उन्मूलन टास्क फ़ोर्स सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से अंतर्विभागीय मुद्दों को निपटाकर कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभाग में आपसी समन्वय से प्रकरणों का निस्तारण करें। जिन प्रकरणों में एक से अधिक विभाग शामिल हैं, उन्हें इन साप्ताहिक बैठकों के माध्यम से हल किया जाए। इस दौरान विभागवार विभिन्न प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई। 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स बैठक का हुआ आयोजन

“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित जिला टास्क फोर्स, वनस्टॉप सेण्टर प्रबंधन समिति एवं जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की द्वितीय त्रैमास बैठक जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल, आयोजित की गई।

 बैठक में महिला अधिकारिता उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 जिला कार्य योजना के अनुसार गतिविधियां आयोजित करने के लिए जानकारी दी।  ब्लॉक स्तर पर नियमित बीटीएफ एवं उपखण्ड स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठको के आयोजन के लिए निर्देशित किया गया। वनस्टॉप सेण्टर एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों की प्रगति की समीक्षा की गयी। जिला जोधपुर एवं जोधपुर ग्रामीण में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रो के अनुबंध बढाने के लिए चर्चा की गयी। महिला एवं बाल विकास विभाग जोधपुर व जोधपुर ग्रामीण तथा शिक्षा विभाग को उडान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के शेड्यूल प्रथम के अन्तर्गत सेनेटरी नैपकिन आपूर्ति की रिवर्स एन्टरी इसी माह पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित समस्त विभागो को उनके अधीन संचालित कार्यालयों में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार समस्त कार्यालयों में आंतरिक समिति के गठन कर सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में नगर निगम उत्तर आयुक्त श्री अतुल प्रकाश, आईएएस प्रशिक्षु श्री अक्षत कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्रीमती दीप्ति शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री रतन लाल योगी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रथम श्री प्रहलाद सहाय नागा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती सीमा कविया, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता कोचर, अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय डॉ. सुनीता पंकज सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles