राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन, जोधपुर के तत्वावधान में राजस्थान उच्च न्यायालय के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 26 अगस्त 2024 को एकदिवसीय ’’स्नूकर प्रतियोगिता-2024’’ का आयोजन फर्स्ट शॉट क्लब में किया गया। इस प्रतियोगिता में मनीष टाक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर विनीत दवे और तृतीय स्थान पर शशांक शर्मा रहे। प्रतियोगिता के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आनंद पुरोहित, उपाध्यक्ष सुश्री पिंटू पारीक, सहसचिव ऋषि सोनी, पुस्तकालय सचिव चिराग़ खत्री, और कोषाध्यक्ष शुभम् मोदी ने विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर कई अधिवक्तागण भी उपस्थित थे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में, अध्यक्ष आनंद पुरोहित ने प्रतियोगिता के संयोजक शशांक शर्मा, सभी अतिथियों, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों, और प्रतियोगिता के विजेता को 11,000 रुपये का पुरस्कार देने वाले अधिवक्ता श्री मनीष व्यास सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन अधिवक्ताओं के बीच आपसी मेल-जोल बढ़ाने और खेल के प्रति उनकी रुचि को प्रोत्साहित करने का एक बेहतरीन प्रयास था।