1.5 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

राजकीय महाविद्यालय जोधपुर में “मानसिक स्वास्थ्य तथा साइबर क्राइम“ विषय पर कार्यशाला  आयोजित -कार्यशाला  आयोजित 

जोधपुर , 27  अगस्त। राजकीय महाविद्यालय जोधपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना महिला प्रकोष्ठ एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त उत्पादन  में मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य साइबर क्राइम विषय कार्यशाला आयोजित की  गई ।

     एनएसएस प्रभारी डॉ चंद्रवीर सिंह भाटी ने बताया कि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रिछपाल सिंह राठौड ने अपने  उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों को अपने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करते हुए साइबर अपराध से बचने तथा  अपराध घटित होने पर किए जा सकने वाले प्रयासों के बारे में  बताया। शिव शिक्षा समिति राणोली की सुश्री प्रियंका सिंह  ने यूनिसेफ द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट युवा पहल के बारे में जानकारी दी तथा साइबर अपराध से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन को किस तरीके से सुरक्षित रखा जा सकता है, इसकी सेटिंग में क्या परिवर्तन किया जा सकते हैं तथा साइबर अपराध हो जाने पर 1930 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जाने के विषयों के बारे में विस्तार से  जानकारी दी तथा रिसोर्स इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन राइट्स से मनोवैज्ञानिक डॉ यूतिका चटर्जी ने विद्यार्थियों को अपने मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए छोटी-छोटी एक्टिविटी के माध्यम से विभिन्न तरीके बताएं तथा मानसिक स्वास्थ्य का वर्तमान जीवन में महत्व बताया।  कार्यक्रम में युवा पहल प्रोजेक्ट के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री अरविंद सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रंजना कुमारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ  महिमा गुप्ता ने अतिथियों तथा समस्त विद्यार्थियों  का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles