जोधपुर,27 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को दूसरे दिन चेनपुरा इंडोर स्टेडियम में जिम्नास्टिक एवं बैडमिंटन की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला खेल अधिकारी तारा चौधरी ने बताया कि जिम्नास्टिक में बालक-15 व बालिका 32 कुल खिलाड़ी 47 व बैडमिंटन में 35 बालक व 18 बालिकाओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियो को पारितोषिक समाजसेवी श्री श्यामलाल व जिला खेल अधिकारी तारा चौधरी ने वितरित किए गए। खिलाड़ियों को फिट इंडिया को शपथ दिलाई गई। खिलाड़ियों को अल्पाहार दिया गया ।
समापन पर जिला खेल अधिकारी-तारा चौधरी ने खिलाडियों को अनुशासन से रहने का आग्रह किया। यदि आपका अनुशासन अच्छा है तो आप अच्छे खिलाड़ी बन सकते है।
इस अवसर पर बीना चोहान, श्री विष्णु कच्छवाह, सौरभ सैन, कपिल शर्मा, श्री भवानी सिंह, खुशाल राम, मनीषा राठौड़, पुनित जाखड़, बुधाराम विश्नोई व अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे। बुधवार कार्यक्रम में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन एसएन मेडीकल कॉलेज तरणताल पर किया जायेगा ।