जोधपुर, 28 अगस्त। जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने बुधवार को मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंचकर आगामी दिनों में आयोजित होने वाले परंपरागत मेले से संबंधित विभिन्न प्रबन्धों की तैयारियों का जायजा लिया और मेले से पूर्व मेला आयोजन तथा मेलार्थियों के लिए सभी सुविधाओं को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ मेले से संबंधित प्रत्येक स्थल और आवागमन मार्ग का निरीक्षण किया और मेला प्रांगण में ही अधिकारियों की बैठक लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने मेले की हरेक व्यवस्था को बेहतर, सुगम और मेलार्थियों के लिए सुरक्षित बनाए जाने के सख्त निर्देश दिए।
श्री अग्रवाल ने कहा कि मेले से संबंधित सभी प्रकार के आवश्यक इंतजाम मेले से पूर्व ही सुनिश्चित कर लिए जाएं ताकि मेलार्थियों को आवागमन एवं दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिला कलेक्टर ने मेले के संबंध में चिकित्सा, विद्युत, जल, सफाई, रोशनी, फायर ब्रिगेड, यातायात, पार्किंग, पुलिस सुरक्षा, ओवरलोडिंग वाहनों पर नियंत्रण, सीसीटीवी, बैरियर, बैरिकेटिंग, दुकानों और झूलों की व्यवस्था, और अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर, जिला कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बाबा रामदेव मसूरिया के दर्शन किए और सर्वांगीण खुशहाली और लोक मंगल की कामना की। बैठक में डीसीपी (पूर्व) श्री आलोक श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रथम श्री प्रहलाद सहाय नागा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती श्वेता कोचर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं मंदिर प्रबंधक उपस्थित रहे।