डा. एसएन मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पतालों में महिला कार्मिकों को उचित सुरक्षा मुहैया करवाने और अस्पतालों में सुरक्षा सुधार की मांग को लेकर राजस्थान नर्सेज की दोनों एसोसिएशनों ने संयुक्त रूप से बुधवार को प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. बीएस जोधा को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि महात्मा गांधी चिकित्सालय में गैंगरेप की घटना के पश्चात महिला कार्मिकों की सुरक्षा को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया है।
इस ज्ञापन में उन्होंने अस्पताल में काम करने वाली महिला चिकित्साकर्मियों के लिए सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था के विस्तार की मांग की है। ज्ञापन में हर वार्ड और गेट पर आधुनिक कैमरे लगाने, स्टाफ के लिए टॉयलेट की सुविधा, हर जगह रेक्स्को गार्ड, अस्पतालों की लाइटिंग और दरवाजों की मरम्मत, तथा महिला नर्सिंग स्टूडेंट्स के लिए अस्पतालों में ड्यूटी पर पैदल जाने के बजाय स्कूल बस की सुविधा की मांग की गई है।