22.9 C
New York
Saturday, May 10, 2025

*मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित*

*एमजेएसए 2.0 के द्वितीय चरण में जोधपुर एवं फलौदी जिले के 155 गाँवों के परियोजना क्षेत्र स्वीकृत*

जोधपुर, 28 अगस्त। जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 (एमजेएसए 2.0) की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर सभी कार्यों को निश्चित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। 

बैठक में जोधपुर एवं फलौदी जिले में एमजेएसए 2.0 के द्वितीय चरण अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र में निर्धारित पात्रता अनुसार 5000 से 8000 हैक्टयर क्षेत्रफल की एक-एक परियोजना तथा उसमें आने वाले गाँवों के चयन के लिए ब्लॉक स्तरीय समिति द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों के परीक्षण उपरान्त उनका अनुमोदन किया गया। साथ ही, एमजेएसए 2.0 के द्वितीय चरण में फलोदी जिले के 43 एवं जोधपुर ग्रामीण जिले के 112 गांवों सहित कुल 155 गाँवों के परियोजना क्षेत्र स्वीकृत किये गये।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ. धीरज कुमार सिंह द्वारा मुख्यमत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 योजना के बारे में प्रारम्भिक जानकारी दी गई।

योजना के नोडल विभाग जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता श्री भागीरथ बिश्नोई ने एमजेएसए 2.0 के उददेश्यों, योजना में अनुमत कार्य, विभिन्न लाईन डिपार्टमेण्ट की भागीदारी, जन सहभागिता सहित अन्य दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री बिश्नोई ने पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से द्वितीय चरण के तहत प्रत्येक पंचायत समिति में एक-एक परियोजना की स्वीकृति के लिए औसतन 5000 से 8000 हैक्टेयर क्षेत्रफल में लाभान्वित होने वाले गाँवों के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित ब्लॉक स्तरीय समिति द्वारा योजना के दिशा-निर्देशों अनुसार प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों की विस्तृत जानकारी दी।

बिलाड़ा विधायक श्री अर्जुन लाल गर्ग ने एमजेएसए 2.0 में क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार वर्षा जल को सहेजने के लिए एनीकट, चौकडैम, खडीन, एमपीटी इत्यादि संरचनाओं के साथ-साथ मेडबन्दी के कार्यों में अतिरिक्त जल निकास के लिए उचित वैस्टवियर का प्रावधान रखे जाने के सुझाव दिए, ताकि इस वर्ष की भाँति अधिक वर्षा होने पर निर्मित संरचनाओं को कोई नुकसान नहीं पहुँचे तथा किसानों की भूमि में जल सरंक्षण का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित हो सके। साथ ही, क्षेत्र में ‘गाँव का पानी गाँव में’ तथा ‘खेत का पानी खेत में’ अवधारणा पर कार्य सम्पादित हो सके।

विधायक भोपालगढ श्रीमती गीता बरवड ने योजना के लाभ को देखते हुए इसके तहत और अधिक गाँवों को लाभान्वित किए जाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि विधानसभा भोपालगढ के तहत पंचायत समिति भोपालगढ, बिलाडा, मण्डोर तथा बावडी क्षेत्र में भौगोलिक स्थिति अनुसार भूमि के कटाव को रोकने, वर्षा जल को संग्रहित करने, पेयजल की समस्या दूर करने के लिए इस योजना का महत्व और अधिक है। साथ ही, उन्होंने इस योजना में और अधिक क्षेत्रफल को सम्मिलित करने पर जोर दिया।

जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने एमजेएसए 2.0 के प्रथम चरण अन्तर्गत अनुमोदित डीपीआर के तहत अब तक की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए उपलब्ध वित्तिय प्रावधानों के तहत कार्यों की स्वीकृति अविलम्ब जारी करने के लिए निर्देश प्रदान किए। साथ ही, वर्तमान में वर्षा ऋतु के कारण ऑफ सीजन में कार्यों की स्वीकृति, टेण्डर इत्यादि प्रकिया पूर्ण कर कार्यों की कियान्विति यथाशीघ्र सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।

बैठक में एसीईओ जिला परिषद जोधपुर श्री गणपत लाल सुथार, एसीईओ फलौदी श्री गोपाल सिंह, एसई पीएचईडी श्री अजय किशन छंगाणी, एसई पीडब्ल्यूडी श्री विनीत गुप्ता, एक्सईएन जल संसाधन श्री अब्दुल हामीद, संयुक्त निदेशक कृषि श्री बी. के. द्विवेदी, एसई पीएचईडी फलौदी श्री मनिन्दर सिंह चौधरी सहित जोधपुर व फलोदी के विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Hide Ads for Premium Members by Subscribing
Hide Ads for Premium Members. Hide Ads for Premium Members by clicking on subscribe button.
Subscribe Now