राजस्व बढ़ाने के लिए समन्वय से कार्य करें सभी अधिकारी- संभागीय आयुक्त
जोधपुर, 02 अगस्त । मुख्य सचिव के निर्देशानुसार संभागीय आयुक्त श्री बी एल मेहरा ने मंगलवार को संभाग स्तरीय अधिकारियो की अपने कक्ष में राजस्व लक्ष्यों एवं प्राप्ति की पाक्षिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में संभागीय आयुक्त ने निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियो को आवंटित लक्ष्यों के अनुसार राजस्व अर्जित करने के प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने सभी अधिकारियों से निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये । उन्होंने अवैध खनन के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस दौरान आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्री रियाजुद्दीन उस्मानी, परिवहन विभाग के आरटीओ श्री जेपी बैरवा, खनन विभाग से श्री भीम सिंह, वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्री भारत सिंह शेखावत, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की डीआईजी श्रीमती गोमती शर्मा उपस्थित रहे।