श्री महावीर युवा संस्थान की ओर से आगामी 27, 28 व 29 सितंबर को 25वें विराट जैन स्नेह मिलन समारोह के भव्य आयोजन के लिए गुरुवार को तारघर के सामने स्थित श्री ओसवाल कम्यूनिटी सेंटर में कार्यालय का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया, जिसमें संघ के समस्त सदस्य उपस्थित थे।
संस्थान के अध्यक्ष अविनाश चैपड़ा व सचिव गौरव जैन ने बताया कि श्री महावीर युवा संस्थान के तत्वावधान में सरदारपुरा स्थित गांधी मैदान में स्नेह मिलन के दौरान जैन परिवारों के लिए विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया है।
प्रचार मंत्री नितेश जैन द्वारा बताया कि संस्थान की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले जैन बंधु प्रतियोगिता फॉर्म श्री ओसवाल कम्युनिटी सेंटर, सरदारपुरा से सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्राप्त कर वहीं जमा करवा सकते है। साथ ही प्रतियोगिता संबंधी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
स्नेह मिलन संयोजक दिलीप चैपड़ा ने बताया 15 सितंबर को जैन ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा, 22 सितंबर को प्रतिक्रमण सीखो अभियान, 27 सितंबर को ग्रैंड तंबोला एवं 28 सितंबर को ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा भव्य भक्ति संध्या आयोजित होगी। कार्यक्रमों की कड़ी में 29 सितंबर को 25वां भव्य विराट जैन स्नहे मिलन समारोह का आयोजन गांधी मैदान प्रांगण में होगा जिसमें समग्र जैन समाज के लिए विभिन्न भाईपाओ व संस्थाओं द्वारा लागत मूल्य पर स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध रहेंगे।