जैन श्वेताम्बर त्रिस्तुतिक संघ, खेरादियों का बास जोधपुर में विराजित साध्वी श्री कारुण्य लता श्री की निश्रा में श्री राजेन्द्र भवन में पर्युषण महापर्व 31अगस्त से 07 सितंबर तक मनाया जाएगा.
संघ अध्यक्ष पारसराज पोरवाल की अध्यक्षता में ट्रस्ट की पर्युषण पर्व की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया. सचिव हीराचन्द भंडारी ने बताया कि प्रथम तीन दिन प्रात: अष्टानिका सूत्र वाचन व मध्याह्न में ज्ञान-दर्शन एवं पंच कल्याणक की पूजा पढ़ाई जाएगी. चौथे दिन कल्पसूत्र ग्रंथ का वांचन शुरू होगा, जो सातवें दिन तक जारी रहेगा. पर्व पर्युषण के पांचवे दिन प्रभु महावीर का जन्म वांचन व पालना झुलाने का कार्यक्रम होगा. अंतिम दिन सांवत्सरिक पर्व के दिन वारसा सूत्र वाचन, संवत्सरी प्रतिक्रमण तथा क्षमा याचना पर्व मनाया जायेगा.
आराधना तप समिति के सुरेश लूँकड़ व कमल बाफना के अनुसार पर्व अवधि में साधक कुल 17 प्रतिक्रमण, पौषध, सामायिक की आराधना व तप में उपवास, आयम्बिल, एकासना की तपश्चर्या करेंगे.
उपाध्यक्ष महेन्द्र सुराणा ने बताया कि पर्युषण अवधि में अवंति पार्श्वनाथ मंदिर में प्रात: पूजा-अर्चना, दिन में प्रभु की आंगी रचना एवं रात्रि में मित्र व महिला मंडल की ओर से भक्ति का आयोजन किया जायेगा. पर्व प्रारंभ होने से पूर्व मंदिर को सुसज्जित करने का कार्य सुरेश लूँकड़, महावीर बागरेचा, धर्मेश सुराणा, प्रवीण मेहता, कमलेश सेठ द्वारा पूर्ण किया,अंकित मेहता एवं नीरज भंडारी का सहयोग रहा.