जोधपुर, 29 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के उपलक्ष में युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार एवं राजस्थान राज्य कीडा परिषद के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल सप्ताह ( 26 से 31 अगस्त 2024 तक) का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में गुरूवार 29 अगस्त को हॉकी मैच का आयोजन बालिका वर्ग में फिटकासनी बनाम बुचेटी के मध्य खेला गया जिसमें फिटकासनी टीम 2-0 से विजय रही।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा मुख्य अतिथि निदेशक जेएनवीयू स्पोर्टस बोर्ड प्रोफेसर बाबूलाल दायमा ने विजेता खिलाडियों को पारितोषिक वितरित किया। प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोगकर्ता मोती सिंह, दीपेंद्र, निशा राठौड़ एवं रविना, सोनु को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
जिला खेल अधिकारी तारा चौधरी ने मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला। सेवानिवृत खेल अधिकारी हरिराम चौधरी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों के खेल प्रशिक्षक एवं शारीरिक शिक्षक श्री विष्णु कच्छवाहा, सौरभ सैन, कपिल शर्मा, मनीषा राठौड, बुद्धाराम विश्नोई एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। 30 अगस्त को रूमाल झपटटा एवं रस्सा कस्सी की प्रतियोगिता श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में की जाएगी।