28 C
New York
Saturday, April 19, 2025

अमृत भजन मंडली, जोधपुरधूमधाम से मनाया नंदोत्सव

अमृत भजन मंडली व मधुर वर्षा मंडली की ओर से पाल रोड मोतीबा नगर स्थित सांई धाम में नंदोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस उत्सव में 250 महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया।

अमृत भजन मंडली की गीता माछर ने बताया कि इस अवसर पर रानू माछर व उर्मिला अग्रवाल ने सभी आगन्तुकों का मोतियों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को गीता माछर व गोवर्धनलाल अग्रवाल ने शाॅल ओढाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में अलग अलग स्वांग रचकर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। राधा कृष्ण की शानदार झांकी सजाई गई जिसमें वानी माछर ने राधा का रूप धारण कर सभी को मोहित कर दिया।

इस अवसर पर श्रीमती गीता माछर, खुशबु कुंभट, मीना परिहार, बाल कलाकार वानी माछर, सोनू बंसल, आलिया शारडा, पारूल मंत्री, संगीता माथुर, राखी डागा, गीता सोनी, राजकुमारी कालानी, सुनिता अग्रवाल, अक्षत माहेश्वरी, अर्चना मंत्री, सुशीला बजाज, गीता राठी, कमला मूंदडा, संजू सोनी, ललिता धूत, मधु पुंगलिया, सोनू झंवर, सुमन मानधना, शिवकन्या धूत, इति आदि ने अपनी अपनी सुमधुर प्रस्तुतियां देकर सभी को तालिया बजाने को मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम में दमयंती अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, मीना साबू, चीनू भाटी, खुशबु धनाडिया, शशि राठी, सावित्री गुप्ता, अरूणा राठी, सीमा डागा, नंदन जौहरी, शशि बिडला, कविता राठी, इंदु सुथार, प्रतिभा जैन, सरिता विजयवर्गीय, कोमल अग्रवाल, मीनाक्षी मोहता, रेखा जैन, कृष्णा परिहार, वर्षा मेहता, मंजू सिंघल, हेमलता शर्मा, मीना मूंदडा, मधु धनाडिया, मंजू शर्मा, रंजन भाटी, शोभा शर्मा, मंजू गांग, अंजु पटवा, मंजू गुप्ता, पिंकी गट्टाणी, अलका शर्मा, अंजली गांधी, ममता गांधी, विजयलता भंडारी, संतोष गुप्ता, पुष्पा अग्रवाल, नीरू राठौड, अंजू मोयल, चंचल दवे, ममता लोहिया सहित बडी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Hide Ads for Premium Members by Subscribing
Hide Ads for Premium Members. Hide Ads for Premium Members by clicking on subscribe button.
Subscribe Now