श्री महावीर युवा संस्थान के द्वारा आयोजित 20 वी जैन ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा आगामी 15 सितंबर को आयोजित की जा रही है।
श्री महावीर युवा संस्थान के अध्यक्ष अविनाश चौपड़ा और सचिव गौरव जैन ने बताया कि 31 अगस्त को जैन ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा पुस्तिका का विमोचन राष्ट्रीय संत चंद्रप्रभ, ललितप्रभ के द्वारा गांधी मैदान सरदारपुरा में एवं जैन संत परम पूज्य आचार्य श्री तत्व दर्शन सुरी महाराज साहब द्वारा भेरू बाग सरदारपुरा में किया गया।
जैन ज्ञान प्रतियोगिता संयोजक नवीन लोढ़ा सह संयोजक राहुल धारीवाल द्वारा बताया गया की जैन ज्ञान प्रतियोगिता पुस्तिका ओसवाल कम्युनिटी हॉल तारघर ऑफिस, डी प्रसन्न एंड कंपनी कपड़ा बाजार, महावीर स्टोर रूप नगर, सुपर साड़ीज त्रिपोलिया बाजार, श्री इंद्र पारस डिपार्टमेंटल स्टोर पाल रोड, योर किड्स टॉय प्रताप नगर, कोठारी आइसक्रीम पावटा सी रोड, श्री जैन बुक डिपो पावटा, श्री राजश्री टाईल्स रामेश्वर नगर, सुपर साड़ीज सरदारपुरा बी रोड, श्री पद्मावती एंटरप्राइजेज बडला रोड, वीनस टाइल्स एम्स रोड शांति होजरी स्टोर महामंदिर, चंपालाल सुरेश कुमार रातानाडा, नवकार गैस चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से प्राप्त कर सकते है ।
स्नेह मिलन संयोजक दिलीप चोपड़ा ने बताया 15 सितंबर को जैन ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा महावीर पब्लिक स्कूल, अजीत कॉलोनी जोधपुर में रखी गई है।
प्रचार मंत्री नितेश जैन ने बताया कि किसी कड़ी में चलते 27 सितंबर को ग्रैंड तंबोला गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा एवं 28 सितंबर को ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा, तत्पश्चात् 29 सितंबर को भव्य विराट जैन स्नेह मिलन समारोह का आयोजन होगा