जोधपुर, 31 अगस्त। पाली संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने शनिवार को जोधपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री अजीत सिंह, जोधपुर तहसीलदार श्री निरभा राम कोडेचा सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
जोधपुर संभागीय आयुक्त श्री बी एल मेहरा शनिवार को सेवानिवृत हो गए। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर उनके स्थान पर पाली की संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह को जोधपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रतिभा सिंह ने शनिवार को जोधपुर संभागीय आयुक्त के साथ ही, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, राजस्थान प्राकृत भाषा एवं साहित्य अकादमी के प्रशासक एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के प्रशासक पद का भी कार्यभार ग्रहण किया।