शनिवार को रन फोर फिट इंडिया का हुआ आयोजन
जोधपुर, 31 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के अंतर्गत शुक्रवार को रस्सा कस्सी, योगा, प्लेंग चेलैज की प्रतियोगिता का आयोजन व शनिवार को प्रात: रन फोर फिट इंडिया का आयोजन प्रातः 7 बजे रवाना होकर श्री उम्मेद स्टेडियम में सम्पन्न हुई। दौड़ में स्थानीय विद्यालयों के बच्चें व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडियों प्रशिक्षकों व कार्मिकों ने भाग लिया।
दौड़ का शुभारंभ सब इंस्पेक्टर तुलसी ने हरी झंडी दिखाकर दौड को रवाना की गई। दौड के पश्चात खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई। इस दौड में लगभग 300 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। सांयकालीन सत्र में चैनपुर इंडोर स्टेडियम में रुमाल लपटा की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता व उपविजेता खिलाडियों को पारितोषिक वितरण किया गया। खेल अधिकारी तारा चौधरी ने सभी प्रशिक्षकों व आयोजन में सहयोगकर्ताओ का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक – श्री बुधाराम विश्नोई, विष्णु कच्छावाहा, वीणा चौहान ,खुशालाराम, सौरभ सैन कपिल शर्मा, वीणा चौहान ,मनीषा राठौड , रमेश चन्द, सौरभ चौधरी, आतीस चौधरी भवानी सिंह इत्यादि उपस्थित थे ।