- अंडर 16 स्टेट चैंपियनशिप।
जोधपुर 31 अगस्त। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जोधपुर में आयोजित अंडर 16 स्टेट चैंपियनशिप के डी ग्रुप के मैचों का आगाज शनिवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पर हुआ। आयोजन सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि पहले वनडे लीग मैच में शौभाग सिंह भाटी की घातक गेंदबाजी के बदौलत पाली की टीम ने सिरोही को 10 विकेट से हराया। सिरोही ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शौभाग सिंह व कुणाल राजपुरोहित की घातक गेंदबाजी के सामने 19 वें ओवर में मात्र 43 रन पर ऑल आउट हो गई। सिरोही का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छु पाया। शौभाग सिंह सिंह भाटी ने चार ओवर में मात्र दो रन देकर तीन विकेट चटकाए, वहीं कुणाल राजपुरोहित ने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए वही ओमप्रकाश को दो विकेट मिले। जवाब में पाली ने मात्र 2.3 ओवर में बिना कोई विकट खोए विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। भव्य गर्ग ने नाबाद 18 रन बनाए। वही स्पार्टन क्रिकेट मैदान पर जैसलमेर व बाड़मेर के बीच मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। जैसलमेर में ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाए, इस दौरान बारिश आने के कारण आगे का मैच नहीं हो पाया। इससे पहले बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत, विमल शर्मा व जिला क्रिकेट संघ जोधपुर के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान जिला क्रिकेट संघ जोधपुर सचिव सुखदेव देवल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान आशीष व्यास, सरवन प्रजापत, राहुल बिश्नोई व सरवन सिंनावड़िया सहित जिला क्रिकेट संघ जोधपुर के पदाधिकारी मौजूद थे।