सूर्यनगरी सेवा समिति के शिविर का आज उद्घाटन
सूर्यनगरी सेवा समिति जोधपुर द्वारा दिनांक 5 सितंबर से 13 सितंबर तक लगाए जाने वाले रेलवे स्टेशन के सामने सहकारी बाजार के बाहर रामदेवरा आने जाने वाले जातरूओ के लिए शिविर का भट्टी का मुहूर्त 5:30 बजे आज किया गया तत्पश्चात सूर्य नगरी सेवा समिति के सभी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी ने शिविर में अपनी अपनी सेवाएं देने के लिए नाम लिखवाए इससे पूर्व बाबा रामदेव की पूजा अर्चना कर भट्टी का शुभारंभ किया गया एवं प्रसादी रखी गई मीडिया प्रभारी भंवरलाल बाहेती ने बताया कि दिनांक 5 तारीख को प्रातः 10:30 बजे सहकारी बाजार के बाहर रेलवे स्टेशन के सामने सूर्य नगरी सेवा समिति के शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथियों व सूर्यनगरी सेवा समिति के सदस्यों के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा l इस अवसर पर गोपाल माच्छर, सूर्य प्रकाश सोनी, अशोक माहेश्वरी ,दिनेश मुथा, कमल किशोर भुतडा , अनिल तापड़िया, प्रकाश भूतडा, विमल राठी, केवल सालेचा, कमल धुत, शिवशाह, कमल सोनी इत्यादि सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे