चिकित्सा मंत्री का किया बी जे एस में जोरदार स्वागत-*
जोधपुर, 5 सितंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहां की बीजेएस स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( सी एच सी ) व सैटेलाइट अस्पताल में शीघ्र क्रमोन्नत किया जाएगा।
चिकित्सा मंत्री श्री खींवसर आज गुरुवार को बी जे एस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के पश्चात वहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बी जे एस एक पूर्व सैनिको की बड़ी कॉलोनी है। साथ ही अनेक बस्तियां आसपास की इससे जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इस दृष्टि से बी जे एस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जनता की सुविधा को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( सी एच सी ) व सैटेलाइट अस्पताल में शीघ्र क्रमोन्नति किया जाएगा।
उन्होंने इस संबंध में जयपुर से आए निदेशक रवि माथुर व संयुक्त निदेशक ( प्लानिंग) रामेल सिंह व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह शेखावत से मौके पर चर्चा की और उन्हें आगे कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
चिकित्सा मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सैटेलाइट अस्पताल के लिए जमीन के संबंध में भी चर्चा की और बी जे एस में आरटीओ ऑफिस के पास स्थित नगर निगम की सरकारी जमीन का भी अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया व कई राज्य सरकार से इस संबंध में आगे बात करेंगे।
चिकित्सा मंत्री ने महापौर दक्षिण वनिता सेठ से भी भूमि के संबंध में चर्चा की व कहा कि यह भूमि यदि नगर निगम की तरफ से मिल जाती है तो यहां सैटेलाइट अस्पताल बनाया जा सकता है व वह हजारों लोग को और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। महापौर ने कहा की सेटेलाइट अस्पताल के लिए यह भूमि दी जा सकती है। नगर निगम द्वारा राज्य सरकार को इस संबंध में लिख दिया जाएगा व राज्य सरकार से इस पुनीत कार्य के लिए भूमि देने की अभिशंसा करने पर खुशी होगी।
इस अवसर पर मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष श्री हनुमान सिंह खांगटा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री का पार्षद भवानी सिंह जोधा ,पार्षद भीमराज राखेचा ,पार्षद महिपाल सिंह खांगटा , मोहन सिंह जोधा, गोपाल सिंह होलपुर, डॉ वीर सिंह , मारवाड़ राजपूत सभा के महासचिव के वी सिंह चांदरख, राजेंद्र सिंह इंदा , राजेंद्र सिंह लीलिया , शिवमंगल सिंह , नरेंद्र पाल सिंह , श्रवण सिंह राठौड़ , प्रभु सिंह चौहान, प्रताप सिंह गादेरी, दिनेश सिंह बाबरा, नारायण सिंह मुगदड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने साफा व मालाएं पहनाकर स्वागत किया।