महावीर स्वामी का पालना झुलाने उमडे श्रद्धालु
श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की ओर से भगवान महावीर स्वामी जन्म वाचन व पालनाजी को लाभार्थी परिवार द्वारा ले जाने का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उद्यान अपार्टमेंट सेक्टर 21 मोड पर स्थित खरतरगच्छ जैन सेवा ट्रस्ट प्रांगण में चातुर्मासार्थ विराजित साध्वी श्री निपूर्णाश्रीजी म.सा. की सुशिष्या मंजूलाश्रीजी ने भगवान महावीर स्वामी का जन्म वांचन बडे ही उत्साह के साथ सुनाया तथा त्रिशला माता के गर्भ में आने से पूर्व देखे गये 14 स्वपनों का चढावे में धर्मप्रेमियों के बडे उत्साह से भाग लिया व अक्षत उछालकर तथा श्रीफल बधारकर पालने में प्रभु महावीर को झूला झलाते हुए जम्न कल्याण गीत गाये।
श्रीसंघ द्वारा प्रभु भगवान महावीर का पालना ढोल थाली गाजे बाजे के साथ वाहनों द्वारा उद्यान अपार्टमेंट, अशोक उद्यान, पाल रोड, 12वीं रोड, रेजीडेंसी रोड होते हुए पालना का लाभ लेने वाले लाभार्थी सुधा सुकनराज धारीवाल के निवास शास्त्री नगर डी 97 पर लाया गया जहां पर सभी को कुंमकुंम के छापे लगाकर बधाई के गीत गाए और प्रभु का पालना झुलाने के लिए भक्तजन उमड पडे। इस अवसर पर सभी भक्तों को प्रभावना वितरित की गई। कार्यक्रम में अर्पित मेहता, शुभम पटवा, गुणवंत मेहता, दिनेश पटवा, डिंपल बालड, अजय मोहनोत, रवि देशरला, अभिषेक सिंघवी, श्रेय सुराणा, श्रुति, शिप्रा, रितीशा, श्रोनित, नित्विक आदि का विशेष सहयोग रहा।