-1.4 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

सूर्यनगरी सेवा समिति के शिविर का भव्य उद्घाटन, निशुल्क भोजन एवं सेवाओं की व्यवस्था

सूर्यनगरी सेवा समिति के शिविर का उद्घाटन आज सुबह 10:30 बजे सहकारी बाजार के बाहर रेलवे स्टेशन के सामने हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत थे। साथ ही शहर विधायक अतुल भंसाली, नंदकिशोर शाह, ओमप्रकाश मनिहार, राधेश्याम डागा और हरि गोपाल राठी ने भी उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। उद्घाटन फिता काटकर और स्वर्गीय श्री दाऊदास जी राठी तथा संस्था के संरक्षक स्वर्गीय श्री राजेश बंसल की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद बाबा रामसापीर के जयकारे के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ।

मीडिया प्रभारी भंवरलाल बाहेती ने जानकारी दी कि इस शिविर में सुबह और शाम निशुल्क भोजन वितरण किया जाएगा। इसके अलावा लागत दर पर मावा कचोरी, मिर्ची बड़ा, मोगर कचोरी, शाही समोसा और चाय की भी व्यवस्था रहेगी। शिविर का संचालन प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक होगा।

शिविर के प्रबंधन से जुड़े गोपाल माच्छर और दिनेश ने बताया कि यहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सूरज प्रकाश सोनी और कमल किशोर भूतड़ा ने बताया कि शिविर में शुद्ध घी और तेल का उपयोग किया जाएगा। इस अवसर पर सुरेश डोसी, केवल सालेचा, कमल सोनी, विमल राठी, मनीष टाटिया, अनिल तापड़िया, शिव शाह, कैलाश गुप्ता, ओमप्रकाश बिड़ला, दीनदयाल अग्रवाल, अशोक कलंत्री सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles