-2.6 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री ने लूणी पंचायत समिति का किया औचक निरीक्षण

प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध—श्री पटेल*

जोधपुर,06 सितंबर।  संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को पाल रोड़ स्थित पंचायत समिति लूणी का औचक निरीक्षण किया।

श्री पटेल ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के साथ संवेदनशील एवं पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए औचक निरीक्षण एवं जनसुनवाई की जा रही हैं।

*विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण*

संसदीय कार्य मंत्री ने पंचायत समिति कार्यालय लूणी की मनरेगा शाखा, सामान्य शाखा, लेखा शाखा, पेंशन शाखा, जन्म–मृत्यु पंजीकरण शाखा, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)शाखा एवं आवास शाखा का निरीक्षण किया।

*अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश*

संसदीय कार्य मंत्री ने परिसर में स्वच्छता, कक्षों में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था,पार्किंग व्यवस्था एवं भवन की मरम्मत एवं रंग–रोगन कार्य करवाने के लिए विकास अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने और विकास अधिकारी को पंचायत समिति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन बोर्ड लगाने के लिए  निर्देश दिए।

श्री पटेल ने स्थानीय विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पंचायत समिति की वित्तीय स्थिति और एसएफसी एवं एफफीसी की वर्तमान में शेष राशि की जानकारी ली।

इस दौरान विकास अधिकारी श्री कंवरलाल सोनी,श्री छोटू सिंह राठौड़ सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles