बाड़मेर: 2016 की आईएएस टॉपर टीना डाबी ने शनिवार को बाड़मेर जिले के जिला कलेक्टर का पदभार संभाल लिया है। जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस में गार्ड ऑफ ऑनर मिलने के बाद उन्होंने पद ग्रहण किया। शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचने के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया था।
टीना डाबी ने पदभार ग्रहण करते ही कहा कि फिलहाल हो रही भारी बारिश के चलते शहर की सड़कों और ड्रेनेज सिस्टम की समस्या सबसे पहले सुलझाई जाएगी। उन्होंने इस पर तत्काल कार्यवाही शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं।
इसके साथ ही डाबी ने यह भी ऐलान किया कि शहर में शराब के ठेके रात 8 बजे के बाद खुले पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब इस नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही राजस्थान सरकार ने 108 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था, जिसमें बाड़मेर के पूर्व कलेक्टर निशांत जैन का ट्रांसफर जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में कर दिया गया था। उनकी जगह टीना डाबी को बाड़मेर का नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
बाड़मेर जिले में उनकी प्राथमिकता सड़कों की मरम्मत और ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करना रहेगा ताकि बारिश के चलते लोगों को हो रही समस्याओं का समाधान हो सके। अब देखना यह होगा कि कलेक्टर टीना डाबी किस तरह से अपने एक्शन प्लान को लागू करती हैं।