जैन युवा संघ सोसायटी द्वारा आयोजित 38वीं राज्य स्तरीय ओसवाल खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन इस वर्ष जोधपुर के सरदारपुरा स्थित महावीर कॉम्पलेक्स में 15 से 22 सितंबर तक होगा। इस मौके पर सोसाइटी के कार्यालय पर सभी प्रतियोगिताओं के फार्म सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक वितरण और जमा किए जा रहे हैं।
संघ के अध्यक्ष खुश सिंघवी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए फार्म जमा करने की तिथि को 9 सितंबर की जगह बढ़ाकर 12 सितंबर तक कर दिया गया है।
संघ के प्रचार मंत्री पियूष राय सोनी ने बताया कि जैन समाज के बच्चों, युवकों और युवतियों में प्रतियोगिताओं को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। सभी वर्ग के लोग प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए उमड़ रहे हैं।
इस वर्ष क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, लूडो, सांप सीढ़ी, कैरम, शतरंज, मेहंदी, म्यूजिकल चेयर, चम्मच रेस, बोरी रेस, फैंसी ड्रेस, मास्टर शेफ, अंताक्षरी, क्यूट बेबी कांटेस्ट, सिंगिंग सुपर स्टार, चित्रकला, नवकार मंत्र सजावट, गवली, तंबोला आदि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।