खेरादियों का बास स्थित श्री राजेन्द्र भवन जोधपुर के त्रिस्तुतिक संघ पदाधिकारियों, सदस्यों और महिला मंडल ने आचार्य श्रीमद विजय हितेशचंद्र सूरीश्वर जी म.सा. से आहोर में जाकर वर्ष 2025 के चातुर्मास के आयोजन के लिए विनती की। इस प्रतिनिधि मंडल में पारस पोरवाल, हीराचंद भंडारी, महेन्द्र सुराणा, गौतम खीवसरा-सिंघवी, अशोक भंसाली, निर्भय भंडारी, पुखराज हुंडिया, मंजु बोहरा-लूँकड़-कोचर, सावित्री पोरवाल, ललिता लूँकड़ और दमयन्ती भंडारी प्रमुख रूप से शामिल थे।
अवंति पार्श्वनाथ मंदिर में वार्षिक चढ़ावे की प्रक्रिया में विभिन्न पूजा-अर्चनाओं का आयोजन किया गया। अखंड ज्योत का चढ़ावा कमला देवी हस्तीमल भंडारी ने, पक्षाल पूजा मधु बंदामुथा ने, केसर-चंदन पूजा अशोक भंसाली ने, पुष्प पूजा बकुला देवी सुराणा ने, धूप पूजा चम्पालाल सालेचा ने और तपश्चर्या के पारणे का लाभ महावीर बागरेचा परिवार ने लिया।