जोधपुर, 1 सितंबर। श्री राधा अष्टमी के पावन पर्व पर बुधवार, 11 सितंबर को सत्संग भवन में एक भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर श्री राधाजी के प्रकट्योत्सव के उपलक्ष्य में भव्य समारोह की तैयारियाँ ज़ोर-शोर से चल रही हैं। सत्संग भवन को फूलों की माला, रंगीन झालरों और दिव्य सजावट से सजाया जा रहा है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।
महोत्सव का आयोजन शाम 4 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा, जिसमें जोधपुर के प्रसिद्ध भजन गायक अनिल पुरोहित, संजय पंचारिया, दीपक पंवार समेत वृंदावन से विशेष रूप से आमंत्रित भजन कलाकार अपनी भक्ति संगीत प्रस्तुतियाँ देंगे। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से भक्तजन श्री राधा-कृष्ण की भक्ति में लीन होकर उनके दिव्य प्रेम और अद्वितीय संबंध की अनुभूति करेंगे।
समारोह में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है, जो इस महा महोत्सव का हिस्सा बनकर श्री राधाजी की कृपा प्राप्त करेंगे। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे समय पर पहुँचकर इस दिव्य उत्सव का आनंद लें और अपने जीवन को भक्तिमय बनाएं।