जोधपुर, रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर राउंडटाउन और यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में शहर में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस कप्तान श्री राजेंद्र सिंह जी, पुलिस उपकप्तान (पूर्व) श्री राजश्री राज वर्मा, एडीसीपी ट्रैफिक श्री दुर्गाराम चौधरी, एसीपी श्री रविंद्र बोथरा, कैलाश पारीक और अंशु जैन जैसे गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए जयपुर ट्रैफिक नोडल अधिकारी एवं प्रभावशाली व्यक्ति श्री प्रवीण जी ने अपनी विशेष कविता के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने की महत्ता को बताया और लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों ने मिलकर दीप जलाया और कार्यक्रम की सफलता की कामना की।
रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर राउंडटाउन के अध्यक्ष श्री मनीष सालेचा ने भी इस अवसर पर यातायात नियमों के पालन का महत्व समझाया और जानकारी दी कि जोधपुर में विभिन्न प्रमुख स्थानों पर यातायात जागरूकता बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें। उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र जैन ने भी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रखने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री प्रमोद धनाड़िया, त्रिपोलिया व्यापारी संगठन से दीपिका सोनी और समाजसेवी श्री दिनेश गौड़ भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करना था।