-10.5 C
New York
Monday, December 23, 2024

जोधपुर में आचार्य श्री विजय हंसरत्न सूरीश्वर जी का 101वां उपवास एवं महामांगलिक कार्यक्रम संपन्न

जोधपुर, 10 नवम्बर 2024 (प्रेस विज्ञप्ति) — गौतम निधि फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.) के तत्वावधान में आज महावीर कॉम्प्लेक्स, सरदारपुरा, जोधपुर में आयोजित पंचम गौतम निधि कलश संकलन का कार्यक्रम श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति के बीच सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर आचार्य श्री विजय हंसरत्न सूरीश्वर जी म.सा. का 101वां उपवास एवं महामांगलिक कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

आचार्य श्री की 100 दिन की मौन साधना और तपस्या के उपलक्ष्य में इस महामांगलिक का आयोजन किया गया था, जिसने जोधपुर सहित समूचे जैन समाज में गहरी श्रद्धा और प्रेरणा का संचार किया। इस विशेष धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए सामूहिक प्रवचन और कलश संकलन जैसे आध्यात्मिक क्रियाकलाप हुए, जिनमें सभी ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अतुल भंसाली
कार्यक्रम में जोधपुर शहर के विधायक अतुल भंसाली विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने आचार्य श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने संबोधन में भंसाली ने आचार्य श्री की तपस्या की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा, “आचार्य श्री की यह साधना हमारे जीवन में दृढ़ता और संयम का महत्व सिखाती है। उनके मार्गदर्शन से हमें सही दिशा में बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।”

प्रवचन और आयोजन का उत्साह:
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे सामूहिक प्रवचन से हुई, जिसमें प्रतिष्ठित मुनियों के सानिध्य में गहन आध्यात्मिक संदेशों का आदान-प्रदान हुआ। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने आचार्य श्री के उपदेशों को ध्यानपूर्वक सुना और प्रेरणा ली। इसके पश्चात 10:30 बजे से कलश संकलन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने धार्मिक विधियों का पालन करते हुए भाग लिया।

कार्यक्रम की तैयारी और व्यवस्थाएं:
गौतम निधि फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव अजय मेहता ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां सफलतापूर्वक पूर्ण की गईं। “श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है कि यह कार्यक्रम सफल रहा,” उन्होंने कहा। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील संचेती ने भी यह सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था में कोई कमी न हो।

संयोजक विजय छाजेड़ ने किया श्रद्धालुओं का धन्यवाद
कार्यक्रम संयोजक विजय छाजेड़ ने श्रद्धालुओं को धन्यवाद देते हुए कहा, “इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में समाज के हर सदस्य का सहयोग मिला। सभी की सहभागिता से यह कार्यक्रम सफल हुआ।”

भविष्य में ऐसे ही आयोजनों का संकल्प:
गौतम निधि फाउंडेशन ट्रस्ट ने भविष्य में भी ऐसे ही धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों का संकल्प लिया है, जिससे समाज में संयम और साधना की भावना को प्रोत्साहन मिले। आचार्य श्री विजय हंसरत्न सूरीश्वर जी की तपस्या ने सभी को एक नई दिशा दी है और इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को गहन आध्यात्मिक अनुभूति का अनुभव प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर के लिए ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया और संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles