चांदपोल तापड़िया कुआं स्थित बाबा प्रकाशपुरी आश्रम में कार्तिक मास के पावन अवसर पर पंच दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आश्रम के गादीपति संत रूकमणपुरी महाराज ने बुधवार को कार्यक्रम के दौरान कार्तिक मास का महत्व बताते हुए इसे दान और पुण्य का उत्तम समय बताया। उन्होंने कहा कि इस मास में तुलसी, आंवला, पीपल एवं बेलपत्र के पौधों का रोपण धर्म लाभ और पर्यावरण की शुद्धता के लिए लाभकारी है।
महोत्सव के पहले दिन पंडित जाग्रत जोशी एवं पंडित कपिल जोशी के सानिध्य में शिवलिंग की स्थापना हुई और रुद्राभिषेक के दौरान सस्वर रुद्र ऋचाओं का पाठ किया गया। इसके बाद, आश्रम के सेवादार संत सतीश पुरोहित की समाधि पूजन, बाबा की चरण पादुका पूजन, एवं संत भंडारे का आयोजन हुआ।
इस पंच दिवसीय महोत्सव में 15 नवम्बर तक अखण्ड रामायण पाठ, दीपमाला, भजन-कीर्तन का आयोजन लगातार पांच दिनों तक चलेगा। कार्तिक पूर्णिमा के दिन भव्य अन्नकूट का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर प्रेमराज बोडा, कोटाजी रामदेव, सत्यनारायण राठी, लक्ष्मीकांत राठी, रघु, राहुल, मोहिनी सोनी सहित देश के विभिन्न राज्यों से भक्तजन उपस्थित रहे।