जोधपुर: पाल रोड स्थित मोतीबा नगर के नवनिर्मित खाटूश्याम बाबा मंदिर में भगवान खाटूश्याम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस भव्य आयोजन में हजारों भक्त देर रात तक भजनों पर झूमते रहे।
मंदिर में बाबा श्याम की आकर्षक शृंगार के साथ ही महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया। भक्ति संध्या की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसमें प्रमुख भजन गायक गिरिराज शरण और गौरी शरण ने मधुर भजनों से वातावरण को भक्ति में रंग دیا। भक्तों ने हाथ ऊपर उठाकर श्याम बाबा का जयकारा लगाया और भजनों का आनंद लिया।
इस अवसर पर “रात बाबा आज थाणे आणो है, देना है तो दीजिए जन्म जन्म का साथ” तथा कृष्ण भक्ति के भजनों की प्रस्तुति हुई। आयोजनों के साथ अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई, जिससे पूरे मंदिर परिसर में श्रद्धा का माहौल बना रहा।
आयोजन समिति के सदस्य गोवर्धन लाल और सुधीर अग्रवाल ने बताया कि इस विशेष भजन संध्या में अजनेश्वर धाम के संत शांतेश्वर महाराज भी शामिल हुए
समारोह में बीजेपी शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, मनीषा पंवार, राजेश अग्रवाल, लक्ष्मीकांत, मनीष अग्रवाल, आदर्श शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रमेश सरस्वत, टाइम्स ऑफ ब्लूसिटी के संपादक अश्वनी व्यास और अजय मेहता भी शामिल हुए।
इस भक्ति महोत्सव ने सभी भक्तों के दिलों में खाटूश्याम के प्रति श्रद्धा और भक्ति को और गहरा किया।