संभवनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर जैन मंदिर, अमर नगर में दौलतकंवर पारसमल चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में त्रिदिवसीय मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार, 15 नवम्बर से प्रारंभ होगा। साध्वी कारुण्यलता एवं साध्वी मंडल के खेरादियो का बास से चातुर्मास समाप्ति पर विहार कर मंदिर परिसर में आगमन पर इस आयोजन की शुरुआत होगी।
ट्रस्ट सदस्य महावीर चौधरी के अनुसार, पहले दिन प्रातः सिद्धाचल भावयात्रा एवं दोपहर में गुरु गौतम स्वामी का महापूजन आयोजित किया जाएगा। शनिवार, 16 नवम्बर को प्रातः प्रवचन के बाद मध्याह्न में सिद्धचक्र महापूजन और रात में प्रभु भक्ति का आयोजन होगा, जिसे सागरभाई शाह (डीसा) एवं संगीतकार विनीतभाई की निर्देशन में संपन्न किया जाएगा।
ट्रस्ट अध्यक्ष पारस चौधरी ने बताया कि 17 नवम्बर को अंतिम दिन, प्रातः प्रवचन के पश्चात राजेन्द्र महिला एवं संभवनाथ महिला मंडल द्वारा गुरुदेव राजेन्द्र सूरीश्वर मसा का पूजन आयोजित होगा। इस दिन साध्वी मंडल विहार कर अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।
कार्यक्रम के समापन पर राजेन्द्र सूरि जैन त्रिस्तुतिक संघ द्वारा चौधरी परिवार का बहुमान किया जाएगा और अभिनन्दन पत्र भेट करने का आयोजन भी रखा गया है।