जोधपुर के ऐतिहासिक सोजती गेट और जालोरी गेट के जीर्णोद्धार के लिए जयपुर से एक विशेष टीम जोधपुर पहुंची है। टीम ने इन क्षेत्रों के व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुझावों को समझा ताकि इन ऐतिहासिक स्थलों के विकास में व्यापारी समुदाय का सहयोग मिल सके। व्यापारियों ने अपनी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुधार कार्यों में अपना समर्थन व्यक्त किया और बेहतर व्यवस्थाओं की मांग की।
इस निरीक्षण कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी, त्रिपोलिया व्यापार संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी, जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी और श्रीराम मार्केट के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
जयपुर से आई टीम ने बताया कि सोजती गेट और जालोरी गेट के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। अनुमानित समय के अनुसार, इन दोनों ऐतिहासिक द्वारों के जीर्णोद्धार में लगभग 4 से 5 महीने का समय लगेगा। टीम ने मौके पर जाकर विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की और शीघ्रता से कार्य आरंभ करने का आश्वासन दिया।
इस जीर्णोद्धार परियोजना का मुख्य उद्देश्य जोधपुर के इन ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण करना और इन्हें पर्यटन के अनुकूल बनाना है, जिससे स्थानीय व्यापार को भी लाभ मिलेगा। व्यापारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इन कार्यों से बाजार का आकर्षण बढ़ेगा और व्यापार में भी सुधार होगा।