जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में श्री 1008 मुनिसुव्रत नाथ भगवान दिगंबर जैन मंदिर में 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पंच दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए कार्यक्रम समिति के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहर विधायक अतुल भंसाली और समाज के वरिष्ठ सदस्य सम्पतलाल पांड्या ने लाल फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद महिलाओं ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया और विधायक भंसाली ने महावीर भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर नव निर्मित जिनालय का अवलोकन किया और सराहना व्यक्त की।
इस कार्यक्रम में समिति संयोजक दीपक गोधा, सह-संयोजक सन्नत कुमार जैन, सुनील जैन, मधु कटारिया सहित विभिन्न समितियों के प्रमुख महावीर सेठी, प्रकाश गंगवाल, चंदन जैन, सुनील कानुगो, प्रदीप जैन, प्रदीप कुमार जैन, राजकुमार मच्छी, आकाश जैन, दौलत कानुगा, संजय पांड्या, संदीप पांड्या, राजकुमार कासलीवाल, श्रीमती लीला कानुगा, संगीता सेठी, संगीता गोधा, सीमा पांड्या सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महोत्सव में पावन सानिध्य देने के लिए दिगंबर जैन आचार्य श्री 108 चैत्य सागर महाराज ससंघ का मंगल विहार नागौर से शुरू होकर जोधपुर की ओर हो रहा है, जिनका जोधपुर नगर में 20 नवंबर तक प्रवेश होने की संभावना है।