जोधपुर में नियुक्त कलक्टर गौरव अग्रवाल और डिप्टी पुलिस कमिश्नर राजर्षी राज वर्मा ने अपनी लेखन प्रतिभा से यूपीएससी के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी पुस्तकें लिखी हैं।
- कलक्टर गौरव अग्रवाल ने भारत की अर्थव्यवस्था विषय पर पुस्तक लिखी, जो छात्र वर्ग में खासा पसंद की जा रही है।
- डिप्टी पुलिस कमिश्नर राजर्षी राज वर्मा ने आंतरिक सुरक्षा पर पुस्तक लिखी, जिसे इसी साल रिलीज किया गया।
राजर्षी वर्मा ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान इस विषय पर सामग्री की कमी महसूस हुई, जिससे उन्होंने पुस्तक लिखने का संकल्प लिया। राज्यपाल के एडीसी रहते समय उन्होंने अध्ययन कर यह पुस्तक तैयार की।
ये पुस्तकें यूपीएससी विद्यार्थियों के साथ ही आंतरिक सुरक्षा में रुचि रखने वालों के लिए भी उपयोगी साबित हो रही हैं। भविष्य में इनमें आवश्यक अपडेट किए जाने की योजना है।