रासलियावास, नागौर के निवासी शंकर सिंह राठौड़, जो वर्तमान में नांदड़ी में रहते हैं, ने एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की। उनके बी नेगेटिव ब्लड ग्रुप की दुर्लभता और ब्लड बैंकों में रक्त की कमी के चलते उम्मेद अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित एक बच्चे को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।
जब इस मामले की जानकारी बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ को मिली, तो उन्होंने शंकर सिंह से संपर्क किया। बिना समय गंवाए, शंकर सिंह उम्मेद अस्पताल पहुंचे और रक्तदान कर बच्चे को जीवनदान दिया। खास बात यह रही कि उन्होंने यह पुण्य कार्य अपने जन्मदिन पर किया।
शंकर सिंह राठौड़ अब तक 55 बार रक्तदान और 5 बार एसडीपी डोनेशन कर चुके हैं। उनके इस मानवीय कार्य ने समाज में सेवा और दान की प्रेरणा दी है।
शंकर सिंह के इस योगदान को सलाम!