जोधपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जोधपुर और श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता जयपुर के तत्वाधान में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जोधपुर शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नि:शक्तजन शिविर का समापन एस.एन. मेडिकल कॉलेज प्रांगण में किया गया।
शिविर व्यवस्थापक हुक्म चंद मेहता ने बताया कि इस शिविर में तीन दिनों के दौरान 1,000 से अधिक नि:शक्तजन लाभान्वित हुए। शिविर प्रभारी अंकित जैन और महिला प्रकोष्ठ प्रभारी भंवर कंवर के सहयोग से शिविर में 515 कान की मशीनें, 150 व्हीलचेयर, 175 ट्राइसाइकिल, 85 वैशाखियां, कृत्रिम हाथ, पांव, और कैलीपर्स जैसी सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
इसके अतिरिक्त, शिविर में करीब 80 लाभार्थियों को हाथों-हाथ उपकरण तैयार कर वितरित किए गए। इस शिविर ने नि:शक्तजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन को सरल बनाने में अहम योगदान दिया।