जोधपुर। बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान का ऐतिहासिक 1000वां रक्तदान शिविर रविवार को स्थानीय रक्तशाला में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 182 लोगों ने रक्तदान कर सामाजिक सरोकार की भावना को सशक्त किया।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक टीम ने 65 यूनिट, मथुरादास माथुर अस्पताल ब्लड बैंक टीम ने 60 यूनिट और महात्मा गांधी अस्पताल ब्लड बैंक टीम ने 57 यूनिट रक्त संग्रहित किया।
विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया रक्तदाताओं का उत्साह
शिविर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, निर्मल गहलोत, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य बी.एस. जोधा, महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक फतेह सिंह भाटी सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और रक्तदाताओं की सराहना की।
रक्तदाताओं ने दिखाया उत्साह
इस अवसर पर प्रकाश रावल, पीटर हंस, सतीश गुणपाल, कैलाश मेघवाल, राजू भाटी, ओमकरण सिंह, अशोक गहलोत, मोहित भाटी, संतोष प्रजापत, वीरेंद्र मेहरा, और अन्य ने रक्तदान किया।
संस्थान की भविष्य की योजना
राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ ने कहा कि संस्थान हर महीने तीनों सरकारी अस्पतालों में रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान ने रक्तदान की पहल शुरू कर समाज को इस दिशा में प्रेरित किया है।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अनुकरणीय कार्य है, जो समाज की जरूरतों को पूरा करता है और एकता का संदेश देता है।