बुधवार को जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें ग्राम भाटों की ढाणी में हुई भीषण दुर्घटना के मृतकों और गंभीर घायलों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई।
जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला संयोजक एडवोकेट ब्रजेश पुरोहित ने बताया कि इस दुर्घटना में जोधपुर के मध्यमवर्गीय परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना ने पूरे जोधपुर को झकझोर दिया है। लेकिन, अब तक जिला प्रशासन या राज्य सरकार द्वारा कोई आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की गई है।
एडवोकेट पुरोहित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर पीड़ित परिवारों को तुरंत आर्थिक सहायता देने की मांग की।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अतिरिक्त राजकीय अधिवक्ता अनिल जोशी, पूर्व मनोनीत पार्षद सुनील बोहरा, नटवर शर्मा, धर्मेंद्र राठौड़, चंद्रशेखर पुरोहित और निर्मल उपाध्याय सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
#JodhpurNews #RoadAccident #EconomicSupport #CongressDemand