तीन छात्रों ने रनर अप का इनाम जीतकर जोधपुर का नाम किया रोशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 14 और 15 दिसंबर 2024 को आयोजित UCMAS Abacus अंतर्राष्ट्रीय मेंटल मैथ्स प्रतियोगिता में जोधपुर के तीन छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर रनर अप का इनाम जीतकर शहर का नाम रोशन किया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 30 देशों और भारत के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 6000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का स्तर बेहद कठिन था, जिसमें प्रतिभागियों को मात्र 8 मिनट में 200 प्रश्नों के उत्तर देने थे। विभिन्न श्रेणियों में 1000 विद्यार्थियों ने पुरस्कार और ट्रॉफियां जीतीं।
जोधपुर के सरदारपुरा स्थित शाखा की फ्रेंचाइजी श्रीमती अलका जैसलमेरिया ने बताया कि उनकी शाखा से तीन छात्रों, हृदयांश अग्रवाल, कुणाल कौशल और यशस्वी चौधरी, ने भाग लिया और तीनों ने रनर अप का इनाम जीतकर जोधपुर और शाखा का नाम गौरवान्वित किया।
श्रीमती अलका जैसलमेरिया ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों की गणितीय गणना की गति और सटीकता में अद्भुत सुधार हुआ है।
#JodhpurNews #UCMASAbacus #MentalMaths #InternationalCompetition #StudentAchievement